कवर्धा : ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से राज्य के हर कोने से लोग जुड़ रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के पोस्ट मैट्रिक आश्रम के छात्रों ने हमारे इस अभियान को समर्थन देते हुए पौधरोपण किया और संकल्प लिया कि, 'इन पौधों के पेड़ बनने तक इनकी देखभाल की जाएगी और लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे'. इसके साथ ही लोगों ने पर्यावरण को बचाने के लिए ETV भारत द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना भी की.
पर्यावरण को बचाने निकाली रैली
आश्रम के छात्रों के साथ-साथ शिक्षकगण भी इस आयोजन में शामिल हुए और पौधरोपण किया. इसके अलावा पर्यावरण को बचाने और पौधारोपण करने के लिए रैली भी निकाली गई, जिसमें 'ETV भारत की मुहिम को हमने जाना है, पर्यावरण बचाना है' नारे लगाए गए.