छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: बदली गई सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत मिलने वाली जंग लगी साइकिल - सरस्वती साइकिल वितरण योजना

पंडरिया ब्लॉक में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. परसवारा हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत खराब साइकिलों को बदल कर नई साइकिलें उपलब्ध कराई गई है.

New Cycle Available
नई साइकिल कराई उपलब्ध

By

Published : Jun 24, 2020, 7:49 AM IST

कवर्धा:पंडरिया ब्लॉक में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. शासकीय हाई स्कूल परसवार में प्रशासन ने पुरानी और खराब साइकिलों को बदलते हुए छात्राओं को देने वाली दूसरी साइकिलें उपलब्ध कराई है. कुछ दिनों पहले शासकीय हाई स्कूल परसवार में जंग लगी साइकिल छात्राओं को बांटी जा रही थी. जिसकी खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद प्रशासन ने साइकिल बदलने का फैसला लिया, और अब छात्राओं को नई साइकिल दी जा रही है.

बदली गई पुरानी साइकिल

खबर के बाद प्रशासन ने तत्काल उन पुरानी साइकिलों को बदलते हुए मंगलवार को सभी छात्राओं को नई साइकिलों का वितरण किया. जिससे सभी छात्रों और पालकों ने खुशी जाहिर करते हुए ETV भारत को धन्यवाद दिया.

मिला अधिकार

साइकिल मिलने पर छात्राओं ने खुशी जताते हुए ETV भारत को धन्यवाद दिया. छात्राओं ने बताया कि ETV भारत के सहयोग से स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को उनका अधिकार मिला है.

जनप्रतिनिधि भी रहे उपस्थित

साइकिल वितरण के दौरान शाला विकास समिति के अध्यक्ष जलेश चंद्रवंशी, जनप्रतिनिधि रवि चंद्रवंशी, सरपंच गुरवाली कुजूर गांव के पंच और स्कूल के सभी स्टाफ सहित अन्य कई लोग वहां उपस्थित थे.

मांगी गई थी नई साइकिल

बता दें, ETV भारत ने 18 जून को पंडरिया के परसवारा हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत दी जा रही जंग लगी साइकिलों को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. इस दौरान छात्राओं ने भी घटिया साइकिल लेने से इनकार कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details