कवर्धा:पंडरिया ब्लॉक में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. शासकीय हाई स्कूल परसवार में प्रशासन ने पुरानी और खराब साइकिलों को बदलते हुए छात्राओं को देने वाली दूसरी साइकिलें उपलब्ध कराई है. कुछ दिनों पहले शासकीय हाई स्कूल परसवार में जंग लगी साइकिल छात्राओं को बांटी जा रही थी. जिसकी खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद प्रशासन ने साइकिल बदलने का फैसला लिया, और अब छात्राओं को नई साइकिल दी जा रही है.
खबर के बाद प्रशासन ने तत्काल उन पुरानी साइकिलों को बदलते हुए मंगलवार को सभी छात्राओं को नई साइकिलों का वितरण किया. जिससे सभी छात्रों और पालकों ने खुशी जाहिर करते हुए ETV भारत को धन्यवाद दिया.
मिला अधिकार
साइकिल मिलने पर छात्राओं ने खुशी जताते हुए ETV भारत को धन्यवाद दिया. छात्राओं ने बताया कि ETV भारत के सहयोग से स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को उनका अधिकार मिला है.