कवर्धा : शिक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है, हम सब इस बात को भलिभांति जानते हैं, लेकिन ग्राम बानो के करीब दो दर्जन छात्र शिक्षा के लिए जो करते हैं वह इसके महत्त्व को एक अलग ही परिभाषा दे रही है. शिक्षा की चाह में ग्राम बानो के करीब दो दर्जन स्कूली छात्र और छात्राएं रोज जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को एक पतली रस्सी के सहारे पार कर स्कूल पहुंचते हैं. हैरान करने वाली बात यह भी है कि, शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है.
शिक्षा की चाह में छात्र-छात्राएं हर रोज करते हैं 'मौत' से दो-दो हाथ पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में बसा ग्राम पंचायत बानो के छात्र-छात्राएं हाई स्कूल की पढ़ाई करने के लिए रोज खतरों से खेलते हुए रस्सी के सहारे नदी पार कर पचभैया हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचते हैं.
उफान पर है नदी
इस समय फोक नदी में पानी उफान पर है. अगर नदी पार करते वक्त किसी बच्चे का पैर फिसल गया तो वो नदी में डूब भी सकता है. बावजूद इस नदी को पार कर छात्र-छात्राएं रोज स्कूल जाते हैं. नदी में संकरे स्टॉप चेक डैम हैं, जिसके ऊपर से करीब दो फीट पानी बह रहा है. इसलिए गांव के कुछ लोगों ने इस छोर से लेकर उस छोर तक रस्सी बांध दी है. जिसे पकड़कर छात्रों की टोली नदी पार करती है.
पढ़ें : रंग ला रही है ETV भारत की अपील: कुम्हारों के लिए छग में जो हो रहा है, वो हर जगह होना चाहिए
बच्चों के जज्बे के सामने भले ही इस नाले का उफान बौना साबित हो रहा हो लेकिन, किसी अनहोनी से पहले शासन-प्रशासन के जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे को जब ETV भारत की टीम ने इसकी जानकारी दी तो बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के बजाय जांच की बात कह रहे हैं.