छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

film pathan saffron controversy: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने धार्मिक सेंसर बोर्ड के गठन की मांग की

फिल्म पठान के गाने में भगवा कपड़े के इस्तेमाल का घमासान बढ़ता जा रहा है. Swami Avimukteshwaranand Maharaj शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने इस मसले पर कवर्धा में बड़ा बयान दिया. उन्होंने फिल्मों के माध्यम से सनातन धर्म का उपहास करने वाली घटनाओं की निंदा की है mockery of sanatan dharma. शंकराचार्य ने कहा कि जल्द ही इसके लिए धार्मिक सेंसर बोर्ड का गठन Establishment of Religious Censor Board होना चाहिए. इसके अलावा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel के बयानों को लेकर अपने विचार रखे. अविमुक्तेश्वरानंद ने दोनों के ही बयानों को गलत ठहराया है. शंकराचार्य दो दिनों के कवर्धा दौरे पर थे. यहां उन्होंने पंडरिया में महायज्ञ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Statement of Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Maharaj
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का बयान

By

Published : Dec 26, 2022, 3:27 PM IST

शंकराचार्य ने धार्मिक सेंसर बोर्ड के गठन की बात की

कवर्धा:शारदापीठ के शंकराचार्य Shankaracharya of Shardapeeth स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज कवर्धा दौरे पर हैं. यहां पंडरिया में शंकराचार्य ने महायज्ञ में हिस्सा लिया. फिल्म पठान में भगवा विवाद को लेकर शंकराचार्य ने बड़ा बयान दिया. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्माए गए गाने बेशर्म रंग में भगवा कपड़े के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि ''फिल्मों में केवल भगवा की ही बात नहीं है.फिल्मों में तो ऐसी ऐसी बातें की जा रही हैं जो हम जैसे सनातन धर्म वालों को काफी चोट पहुंचा रही है.इसलिए हमने ये तय किया है हमारी ये प्रक्रिया चल रही है कि जल्दी ही हम एक धार्मिक सेंसर बोर्ड गठित करेंगे.जो फिल्मों में इस तरह के दृश्य है उनके बारे में अध्ययन करेगी.अध्ययन करके उन्हें नोटिस देगी और जरुरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी करेगी.''

पीएम मोदी और सीएम बघेल के बयानों पर भी बरसे शंकराचार्य: Swami Avimukteshwaranand Maharaj ने प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि '' जब कोई संतों को गुंडा कहता है तो आप नहीं बोलते हो.जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बजरंग दल वालों को गुंडा बोलते हैं तो आप बोलते हो. हमारा ये कहना है कि अगर प्रधानमंत्री गौरक्षकों को गुंडा कहते हैं तो वो भी गलत है और यदि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री किसी संस्था विशेष के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहता है तो वे भी गलत है. ऐसे दोनों बयान एक ही बराबर हैं. ना कोई कम है ना कोई ज्यादा ''Statement of Avimukteshwaranand Maharaj in Kawardha

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के मिनी शिमला में कड़ाके की ठंड

कवर्धा के दौरे पर हैं शंकराचार्य :आपको बता दें कि शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का कवर्धा से खास लगाव है. वे अक्सर कवर्धा प्रवास पर रहते हैं. कुछ खास दिनों में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज कवर्धा की धरती पर वक्त बिताना पसंद करते हैं. स्वामी के आगमन पर दर्शन कर आशीर्वाद पाने वालों का हुजूम पहुंचता है. स्वामी इस दौरान अपने भक्तों को सनातन धर्म के मार्ग पर चलने के साथ सदा भाईचारे और आपस में प्रेम रखने का संदेश भी देते हैं. शंकराचार्य पंडरिया में महायज्ञ में हिस्सा लेने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details