कवर्धा:शारदापीठ के शंकराचार्य Shankaracharya of Shardapeeth स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज कवर्धा दौरे पर हैं. यहां पंडरिया में शंकराचार्य ने महायज्ञ में हिस्सा लिया. फिल्म पठान में भगवा विवाद को लेकर शंकराचार्य ने बड़ा बयान दिया. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्माए गए गाने बेशर्म रंग में भगवा कपड़े के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि ''फिल्मों में केवल भगवा की ही बात नहीं है.फिल्मों में तो ऐसी ऐसी बातें की जा रही हैं जो हम जैसे सनातन धर्म वालों को काफी चोट पहुंचा रही है.इसलिए हमने ये तय किया है हमारी ये प्रक्रिया चल रही है कि जल्दी ही हम एक धार्मिक सेंसर बोर्ड गठित करेंगे.जो फिल्मों में इस तरह के दृश्य है उनके बारे में अध्ययन करेगी.अध्ययन करके उन्हें नोटिस देगी और जरुरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी करेगी.''
पीएम मोदी और सीएम बघेल के बयानों पर भी बरसे शंकराचार्य: Swami Avimukteshwaranand Maharaj ने प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि '' जब कोई संतों को गुंडा कहता है तो आप नहीं बोलते हो.जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बजरंग दल वालों को गुंडा बोलते हैं तो आप बोलते हो. हमारा ये कहना है कि अगर प्रधानमंत्री गौरक्षकों को गुंडा कहते हैं तो वो भी गलत है और यदि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री किसी संस्था विशेष के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहता है तो वे भी गलत है. ऐसे दोनों बयान एक ही बराबर हैं. ना कोई कम है ना कोई ज्यादा ''Statement of Avimukteshwaranand Maharaj in Kawardha