कवर्धा: पंडरिया नगर के लोहरा गौशाला में गोपाष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गायों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इसके अलावा छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, पंडरिया से विधायक ममता चन्द्राकर, सांसद संतोष पांडे ने गौ माता की पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद पंडित ओमप्रकाश ठाकुर ने लोगों को गौ कथा सुनाया.
कार्यक्रम में शामिल महंत रामसुंदर दास एक गाय ने तीन बच्चे को दिया जन्म
गौशाला में शनिवार को एक गाय ने तीन बच्चे को जन्म दी है. गाय ने दो बछड़ा और एक बछिया को जन्म दी है. इसपर भी लोगों ने खुशी जाहिर की. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास पंडरिया के वार्ड 15 में सम्मान समारोह में भी शिरकत करने पहुंचे थे.
पढ़ें: SPECIAL: गोबर से किसानों-पशुपालकों को खुश करने चली सरकार, आज से शुरू हो रही खरीदी
कार्यक्रम में कई दिग्गज रहे मौजूद
कार्यक्रम में महंत रामसुंदर दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग गाय नहीं रख रहे थे, वे लोग अब गौ माता को रखने लगे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना से किसानों और मवेशियों को फायदा हुआ है. लोगों के लिए अब गोबर भी आय का साधन बन गई है. गोबर से जैविक खाद बनाया जा रहा है. जिससे खेतों की उर्वरक शक्ति को बढ़ाया जा रहा है. कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी, शरण वैष्णव, मुकुंद माधव कश्यप, विधायक प्रतिनिधि गुरूदत्त शर्मा, विधायक प्रतिनिधि जुगलपांडे, एल्डरमैन पुष्कर लहंगीर, पार्षद घनश्याम साहू, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.