छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawardha Crime News: कवर्धा में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस - कवर्धा में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

कवर्धा कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. Attack On Young Man With Knife in Kawardha गनीमत यह रही कि युवक पीछे हट गया. जिससे उसकी जान बच गई. युवक के पेट में चाकू लगने से मामूली चोट आई है. हमलावर घटना को अंजाम देकर वहा से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. Kawardha crime news शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

Stabbing on youth in Kawardha
कवर्धा में युवक पर चाकूबाजी

By

Published : Jan 8, 2023, 3:55 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर में इन दिनों चाकूबाजी की घटना बढ़ने लगी है. incidents of stabbing started increasing in Kawardha चाकूबाजी में युवक को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने मौके पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:bilaspur News: अलग रह रही पत्नी के नाम पर लोन लेने वाला पति गिरफ्तार

जानिए क्या है पूरा मामला :बताया जा रहा घायल युवक हरीश गोस्वामी तमरुवा गांव का रहने वाला है. वह कवर्धा के एक बाइक शो रुम में काम करता है. वह किसी काम से घोडिया रोड मोहल्ला आया हुआ था. इसी दौरान आरोपी युवक को ढूंढते आया और हरीश गोस्वामी पर चाकू से हमला कर दिया. Attack On Young Man With Knife in Kawardha अंदाजा लगाया जा रहा है कि पीड़ित की हमलावर के साथ पुरानी रंजिश होगी. इसलिए आरोपी पहले युवक के कार्य करने वाले स्थान शो रुम गया हुआ था. Kawardha crime news जब वो वहा नहीं मिला तो ढूंढते हुए उसके पास पहुंचा. शोरूम में पहुंचकर युवक ने उस पर हमला कर दिया. इस घटना में पीड़ित शख्स बाल बाल बच गया.

घटना की जांच में जुटी पुलिस: कोतवाली थाना प्रभारी मोतीलाल पटेल ने बताया कि "डॉयल 112 से सूचना मिलने पर कोतवाली की टीम फौरन मौके पर पहुंची. युवक को मामूली चोट आई है. घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवा रही है, ताकि अज्ञात आरोपी की पहचान की जा सके. घायल के उपचार के बाद उससे भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस इस केस को आपसी रंजिश के एंगल से भी जोड़कर देख रही है. कवर्धा में लगातार चाकूबाजी, हत्या और रेप की घटनाएं हो रही है. पुलिस अपराध को रोकने के लिए लगातार कार्य कर रही है. लेकिन आपराधिक तत्वों पर शिकंजा नहीं कसता दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details