कबीरधाम में तेज रफ्तार का कहर, 24 घंटे में चार हादसे, 4 लोगों ने गवाई जान
Speed Havoc In Kabirdham कबीरधाम जिले में चार अलग अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई. सभी हादसों की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है.फिलहाल पुलिस सभी मामलों की रिपोर्ट दर्ज करके जांच में जुट चुकी है. Four Died In Road Accidents
कबीरधाम :छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. कबीरधाम जिले में 24 घंटे के अंदर 4 लोगों ने अपनी जान गवाईं.अलग-अलग क्षेत्र में हुए 4 हादसों के कारण चार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. पहली घटना कबीरधाम जिले से लगे एमपी के मोतीनाला थाना क्षेत्र की है. जहां कान्हा नेशनल पार्क घूमकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौद दिया. जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. मोतीनाला पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.युवक के शव को बालाघाट मॉर्चुरी भेजा गया है.
कौन था युवक ? :युवककबीरधाम जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत धरमपुरा गांव का रहने वाला है. युवक दोस्तों के साथ कान्हा नेशनल पार्क घूमने गया था. युवक अपने दोस्तों को छोड़कर अकेले घर वापस आने के लिए तैयार हुआ.इसके बाद रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में सड़क पर खड़ा होकर लिफ्ट मांग रहा था.इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल मोतीनाला पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरु की है.
कहां हुई दूसरी घटना ? :वहीं दूसरी घटना कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत पटउहा लोखान गांव के पास की है. जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी.जिससे युवक सड़क पर गिरा और दम तोड़ दिया. हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव का पंचनामा करवाया. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम चंद्रभान चेलक उम्र 35 साल है. जो ग्राम भदौरा जिला बेमेतरा का रहने वाला है.युवक अपने ससुराल बिरकोना जिला कबीरधाम घूमने आया था.रविवार रात कुई गांव में कार्यक्रम देखने गया था. सुबह कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपने ससुराल बिरकोना लौट रहा था. इसी दौरान लोखान गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मारी दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर :वहीं तीसरी घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत मगरदा गांव के पास रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 की है. जहां साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को बाइक ने पीछे से टक्कर मारी थी. जिससे बुजुर्ग को गंभीर चोट आई. बुजुर्ग की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मृतक का नाम झारिहाल टंडन उम्र 65 साल है. बुजुर्ग बिरकोना का रहने वाला है. जो किसी काम से कवर्धा आया हुआ था. काम खत्म हो जाने पर देर शाम अपने गांव बिरकोना लौट रहा था. इसी दौरान ग्राम मगरदा में सोनू ढाबा के पास बाइक सवार युवक ने पीछे से टक्कर मारी दी, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई.
ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की मौत :चौथी घटनाकोतवाली थाना अंतर्गत भागूटोला गांव के पास की है. जहां ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना रविवार दोपहर 03 बजे की है. जहां ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया.जिससे बाइक सीधा ट्रेलर से जा टकराई.जिसमें बाइक सवार महिला की ट्रेलर के चक्के की चपेट में आने से मौत हो गई.