कवर्धा:स्कूटी सवार मां-बेटे को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. महिला का नाम इंदू सोनी है. इंदू सोनी बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराकर लौट रही थी, उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ. यह कवर्धा सीटी कोतवाली के रामकृष्ण स्कूल के पास की घटना है.
kawardha road accident: बच्चे का एडमिशन कराकर लौट रही थी मां, हादसे ने ले ली बेटे की जान - कवर्धा पुलिस नाकाबंदी
kawardha road accident: कवर्धा की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. मां घायल है. बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराकर लौटने के दौरान घटना हुई. कवर्धा सीटी कोतवाली के रामकृष्ण स्कूल के पास यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें:बिलासपुर में चाट के ठेले से मिली मौत, 22 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग, एक की मौत
सड़क हादसे में बेटे की मौत, मां घायल:बताया जा रहा है कि कवर्धा निवासी शिक्षिका इंदू सोनी अपने 8 वर्षीय बेटे के स्कूल में एडमिशन के लिए गई थी. एडमिशन के बाद जब महिला वापस लौट रही ही थी तो कवर्धा की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने मां-बेटे को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक के चपेट में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत को गई. उसकी मां गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
फरार ड्राइवर की तलाश:घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल किया. घायल महिला को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कवर्धा पुलिस नाकाबंदी कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है.