छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: पंडरिया समिति केंद्र से एक्सपायरी यूरिया सप्लाई, सेन्हाभाटा समिति प्रबंधक ने लौटाया - Negligence with farmers in Kawardha

पंडरिया समिति केंद्र पर एक्सपायरी कृषि सामाग्री भेजे जाने के आरोप लगे हैं. सेन्हाभाटा समिति प्रबंधक ने सप्लाई की जांच के बाद खाद, यूरिया से भरे ट्रक को वापस लौटा दिया था. जिसके बाद नए यूरिया के बोरे भेजे गए हैं.

Expiry Fertilizer Supply
पंडरिया समिति केंद्र से एक्सपायरी खाद सप्लाई

By

Published : Jun 6, 2020, 3:25 AM IST

कवर्धा: पंडरिया समिति केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां से लागातार खराब यूरिया आस-पास के सोसायटियों में भेजे जाने के आरोप लग रहे हैं. पंडरिया के कुंडा सोसायटी समिति के अंतर्गत ग्राम सेन्हाभाठा सोसायटी में भी किसानों को दिए जाने के लिए खराब यूरिया भेजा गया था. जिसे सेन्हाभाटा समिति प्रबंधक ने वापस लौटा दिया. जिसके बाद समिति की तरफ से नए यूरिया के बोरे सप्लाई किए गए.

पंडरिया समिति केंद्र से एक्सपायरी खाद सप्लाई

जानकारी के अनुसार लगातार पंडरिया समिति केंद्र अपने सोसायटियों में खराब कृषि सामाग्री सप्लाई कर रही है. समिति लगातार एक्सपायरी डेट की यूरिया भेज जा रही थी. किसानों ने इसे लेने से इंकार कर दिया था. कुंडा सोसायटी के सेंटर प्रभारी ने पंडरिया से आए सभी पूराने और एक्सपायरी डेट वाली यूरिया को ट्रक के जरिए सेन्हाभाठा सोसायटी समिति में भेजा था. जिसके बाद नाराज सेन्हाभाठा के सोसायटी प्रबंधक लवलेश चन्द्रक ने पूरी सामाग्री लौटा दी है. उनका कहना है कि इससे फायदा नहीं बल्की किसानों का नुकसान होगा.

पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस: सीएम ने लगाए पौधे, कहा- अगर पेड़ वाई-फाई देते तो बहुत से लग जाते

ऐसे थी सामाग्री

लवलेश चन्द्रकर ने बताया कि यूरिया के बोरियों को जब देखा गया तो बोरियों में खाद पूरी तरह जम चुकी थी. साथ ही कुछ बोरियों की डेट एक्सपायरी थी. खाद अधिक दिन पुराने होने के बाद फसल में उपयोग करने पर असर कम हो जाता है. जिससे किसनों को नुकसान होता है. ऐसे में किसानों के हित को देखते हुए प्रबंधक ने ट्रक के जरिए सभी यूरिया को समिति केंद्र पंडरिया में वापस कर दिया. जिसके बाद समिति से नए यूरिया के बोरे भेजे. इसके साथ ही नए डेट की यूरिया को किसनों को वितरित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details