कवर्धा: पंडरिया समिति केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां से लागातार खराब यूरिया आस-पास के सोसायटियों में भेजे जाने के आरोप लग रहे हैं. पंडरिया के कुंडा सोसायटी समिति के अंतर्गत ग्राम सेन्हाभाठा सोसायटी में भी किसानों को दिए जाने के लिए खराब यूरिया भेजा गया था. जिसे सेन्हाभाटा समिति प्रबंधक ने वापस लौटा दिया. जिसके बाद समिति की तरफ से नए यूरिया के बोरे सप्लाई किए गए.
जानकारी के अनुसार लगातार पंडरिया समिति केंद्र अपने सोसायटियों में खराब कृषि सामाग्री सप्लाई कर रही है. समिति लगातार एक्सपायरी डेट की यूरिया भेज जा रही थी. किसानों ने इसे लेने से इंकार कर दिया था. कुंडा सोसायटी के सेंटर प्रभारी ने पंडरिया से आए सभी पूराने और एक्सपायरी डेट वाली यूरिया को ट्रक के जरिए सेन्हाभाठा सोसायटी समिति में भेजा था. जिसके बाद नाराज सेन्हाभाठा के सोसायटी प्रबंधक लवलेश चन्द्रक ने पूरी सामाग्री लौटा दी है. उनका कहना है कि इससे फायदा नहीं बल्की किसानों का नुकसान होगा.