छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनधन खातों में पैसा आते ही बैंकों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

कवर्धा में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं. जहां जनधन खाताधारकों का जनसैलाब बैंकों में अपना पैसा लेने के लिए उमड़ा पड़ा है, वहीं शासन-प्रशासन की लगातार अपील के बाद भी लोग भीड़ जमा करने से नहीं मान रहे हैं.

social distance flees in kawardha
कवर्धा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Apr 7, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 12:59 AM IST

कवर्धा:बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के जनधन अकाउंट में 500 रुपए जमा करने का ऐलान किया था, जिसके तहत राशि खातों में डाल दी गई है. जिसके बाद अब बैंकों से पैसा निकालने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. लोग खाते में आई राशि को लेने बैंक पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से बैंकों में काफी भीड़भाड़ हो गई है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
कवर्धा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बैंक में आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने को लेकर समझाया भी, लेकिन लोग कोई बात सुनने को तैयार नहीं हैं. लोग लाइन में एक-दूसरे के बिल्कुल पास खड़े हो रहे हैं, ऐसे में कोई व्यक्ति अगर संक्रमित होगा, तो उससे अन्य लोगों मे कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा और भी बढ़ जाएगा.

Last Updated : Apr 8, 2020, 12:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details