कवर्धा: छत्तीसगढ़ में बारिश के शुरू होते ही जिले के अलग-अगल गांव से सांप और बिच्छू के काटने की खबरें आती रहती है. वहीं, तत्काल अस्पताल में इलाज मिलने से मरीजों की जान बच जाती है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग झाड़फूंक के कारण जान गंवा देते हैं. ऐसा ही दो मामले जिले के बहनाखोदरा गांव और खम्हरिया गांव से सामने आया है, जिसमें दो महिला की मौत हो गई. एक पुरुष गंभीर है, जिसका इलाज जारी (Two women died due to snake bite in Kawardha) है.
ये है पहला मामला: पहला मामला जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव का है. जहां घर मे सो रहे पति-पत्नी को डंडाकरायत नामक जहरीले सांप ने काट लिया. घटना के बाद पति-पत्नी को उपचार के लिए लोरमी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया. लेकिन पत्नी सावित्री की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, पति का इलाज जारी है.