छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में 20 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कवर्धा में गांजा तस्करी करते 2 अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. लग्जरी कार से दो युवक गांजा की तस्करी कर रहे थे.

गांजा तस्कर गिरफ्तार
गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2022, 7:25 PM IST

कवर्धा:कवर्धा जिले के बोड़ला थाना पुलिस ने गांजा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है. पुलिस ने लग्जरी कार में गांजा की तस्करी करते दो तस्कर रवि कुमार गौतम और रामधीन चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 2 लाख 60 हजार रुपये कीमत की गांजा बरामद किया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:flood in bijapur: बीजापुर में बारिश और बाढ़ से हादसा, दो लोगों की मौत

ऐसे गिरफ्तार हुए आरोपी: बोड़ला थाना के प्रभारी सतेंद्र चतुर्वेदी ने बताया "मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई. इसी दौरान संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी लेने पर कार से 20. 680 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और तस्करी में इस्तेमाल वाहन और चार पीस मोबाइल कुल 6 लाख 13 हजार रुपये की जब्त की कारवाई की गई. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

आरोपियों के नाम

  • रामधीन चौधरी निवासी बस्ती (उत्तरप्रदेश)
  • रविकुमार गौतम निवासी बस्ती (उत्तरप्रदेश)

बोड़ला पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे गांजा लेकर उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे. जहां से उसे अलग-अलग स्थान में खपाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details