छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कबीरधाम: पंडरिया में साप्ताहिक लॉकडाउन पर कर्फ्यू जैसे हालात - पंडरिया लॉकडाउन

कबीरधाम में कलेक्टर के आदेश के बाद मई माह में हर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन जारी है. इसके तहत हर शुक्रवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा.

Situation like curfew on weekly lockdown in Pandariya of Kabirdham
पंडरिया में लॉकडाउन पर कर्फ्यू जैसे हालात

By

Published : May 9, 2020, 2:43 PM IST

कबीरधाम:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन-प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है. इसी के तहत जिले के कलेक्टर ने पूरे कबीरधाम में मई माह में प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन जारी रखने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद पंडरिया विकासखंड में सभी जगह लॉकडाउन की वजह से कर्फ्यू जैसे हालात हैं.

मई महीने के हर शनिवार-रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन

कबीरधाम में लॉकडाउन के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए धारा 144 भी लागू है. इसके साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए लगातार सलाह दी जा रही है. वर्तमान हालात को देखते हुए राज्य और केन्द्र सरकार की तरफ से दी गई छूट में प्रतिबंध लगाते हुए सप्तह के दो दिन पूरी तरह से लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं. इसके तहत हर शुक्रवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा. पंडरिया के वनांचल हो या मैदानी इलाका सभी जगह कर्फ्यू जैसे हालात हैं. सभी अपने-अपने घर में दरवाजा बंद कर आराम कर रहे हैं.

कलेक्टर के आदेश के बाद कर्फ्यू जैसे हालात

पढ़ें- टीआई ने बुलाई शांति समिति की बैठक, कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील

जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें बंद

केवल जरूरत की चीजों जैसे मेडिकल, डेयरी, उपयोग किए जाने के लिए परिवहन के अलावा सभी दुकानें बन्द हैं. सरकारी शराब दुकानें भी बन्द है. ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त कर लॉकडाउन को सफल बनाने में लगी है. वहीं अगर कोई बाहर नजर आता है तो पुलिस उसे समझा कर घर में रहने की हिदायत दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details