कबीरधाम:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन-प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है. इसी के तहत जिले के कलेक्टर ने पूरे कबीरधाम में मई माह में प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन जारी रखने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद पंडरिया विकासखंड में सभी जगह लॉकडाउन की वजह से कर्फ्यू जैसे हालात हैं.
कबीरधाम में लॉकडाउन के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए धारा 144 भी लागू है. इसके साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए लगातार सलाह दी जा रही है. वर्तमान हालात को देखते हुए राज्य और केन्द्र सरकार की तरफ से दी गई छूट में प्रतिबंध लगाते हुए सप्तह के दो दिन पूरी तरह से लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं. इसके तहत हर शुक्रवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा. पंडरिया के वनांचल हो या मैदानी इलाका सभी जगह कर्फ्यू जैसे हालात हैं. सभी अपने-अपने घर में दरवाजा बंद कर आराम कर रहे हैं.