कवर्धा: मुस्लिम सामाज के लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया है और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं.
पाकिस्तान में गुरुद्वारे पर हमले का कवर्धा में विरोध पाकिस्तान में हुए गुरुद्वारे हमले से नाराज मुस्लिम और सिख समाज के लोग एकता चौक पर जमा होकर इमरान खान का पुतला दहन किया है और दोनों समाज के लोगों ने भाईचारे की मिसाल पेश की है.
पाकिस्तान में स्थित गुरुनानक देव जी के जन्म स्थान गुरुद्वारे में हुए हमले के बाद कवर्धा में एक ओर जहां सिख समुदाय आहत हैं, तो वहीं दूसरी ओर जिले में मुस्लिम समुदाय ने पाकिस्तान में सिख समाज के धर्मस्थल पर हुए हमले की घोर निंदा की है.
इस मौके पर कवर्धा जिले के सिख समुदाय और मुस्लिम समुदाय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और युवा मौजूद रहे.