कवर्धा:जिले के पोंडी चौकी के SI को निलंबित कर दिया गया है. वे कोरोना सैम्पल देने के बाद इंद्रधनुष कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पोंडी चौकी के तीनों पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कार्यक्रम में डीजीपी डीएम अवस्थी और आईजी राजेश अग्रवाल शामिल थे. डीजीपी ने संक्रमित अधिकारी को सम्मानित किया था. उन पर आरोप है कि वे सैम्पल देने के बाद भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जबकि उन्हें क्वॉरेंटाइन रहना था. इस लापरवाही के कारण एसपी केएल ध्रुव ने एसआई को सस्पेंड कर दिया है.
कवर्धा पुलिस ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों के सम्मान में एक कार्यक्रम रखा था. कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार को छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी और रायपुर आईजी राजेश अग्रवाल कवर्धा पहुंचे थे और कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान डीजीपी अवस्थी ने जिले मे हाल में हुऐ तीन बड़े मामलों का खुलासा करने वाले लगभग 60 पुलिसकर्मियों को इंद्रधनुष सम्मान से पुरस्कृत किया है. इसमें कवर्धा जिले के पोंड़ी चौकी में पदस्थ SI भी शामिल हुए थे, जिनका कुछ दिन पहले सैंपल दिया गया था.