छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया में लॉकडाउन के बाद खुली दुकानें, नियमों के साथ हो रही खरीददारी - छत्तीसगढ़ न्यूज

कवर्धा के पंडरिया में 14 दिनों के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर दुकानें खुलने लगी है. हालांकि जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक‌ दुकानों के खुलने और बंद होने की समय सीमा तय नहीं की गई है.

Shops open after lockdown
लॉकडाउन के बाद खुली दुकानें

By

Published : Aug 8, 2020, 6:22 PM IST

पंडरिया/कवर्धा: 14 दिनों के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर दुकानें खुलने लगी है. पंडरिया नगर के मार्केट में रौनक लौट रही है, लेकिन जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक‌ दुकानों के खुलने और बंद होने की समय सीमा तय नहीं की गई है.

पंडरिया में कोरोना के बढ़ते मरीजों की वजह से कलेक्टर ने एहतियात के तौर पर पंडरिया नगर में 2 अगस्त से टोटल लॉकडाउन की घोषणा की थी. कोरोना माहमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाकर 6 अगस्त कर दिया गया था. वहीं प्रशासन ने 7 अगस्त से टोटल लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया. 14 दिनों बाद कोरोना माहमारी की स्थिति सामान्य होने से कलेक्टर ने लॉकडाउन को हटाने का निर्देश जारी किया था.

पढ़ें-रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव

नगर में लौट रही रौनक

नगर में सभी दुकानें को पहले की तरह खोल दी गई है. दुकानों के सामने सैनिटाइजर रखे हुए हैं. लोग मास्क लगा कर खरीददारी करने पहुंच रहे हैं. हालांकि बाजारों में पहले कि अपेक्षा कम भीड़ है. बसों का संचालन भी अभी भी नहीं हो रहा है. माल वाहक वाहनें अभी भी सड़कों पर कम दिखाई दे रहा है. वहीं जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने अभी तक‌ दुकानों के खुलने और बंद होने की समय सीमा तय नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details