पंडरिया/कवर्धा: 14 दिनों के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर दुकानें खुलने लगी है. पंडरिया नगर के मार्केट में रौनक लौट रही है, लेकिन जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक दुकानों के खुलने और बंद होने की समय सीमा तय नहीं की गई है.
पंडरिया में कोरोना के बढ़ते मरीजों की वजह से कलेक्टर ने एहतियात के तौर पर पंडरिया नगर में 2 अगस्त से टोटल लॉकडाउन की घोषणा की थी. कोरोना माहमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाकर 6 अगस्त कर दिया गया था. वहीं प्रशासन ने 7 अगस्त से टोटल लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया. 14 दिनों बाद कोरोना माहमारी की स्थिति सामान्य होने से कलेक्टर ने लॉकडाउन को हटाने का निर्देश जारी किया था.