पंडरिया: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. इसी कड़ी में पंडरिया में भी लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान पुलिस ने बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने लापरवाही बरतने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की. पंडरिया के कुन्डा गांव में मंगलावार को शासन के आला अधिकारी हरकत में आए और ऑटो रिक्शा से मुनादी कर और पुलिस बाइक रैली निकाली, इसमें कंटेनमेंट जोन पर खुली दुकानें और सब्जी की दुकाने बंद कराई.
कोरोना संक्रमण के बढ़ने से कुंडा गांव को जिला कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया था. लेकिन अधिकारियों ने किसी भी प्रकार से दुकानों को बंद करने को लेकर गाइडलाइन जारी नहीं किया गया था. जिससे व्यापारियों मंगलावार को अपनी दुकानें खुली रखी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए रिक्शा में लाउड स्पीकर से मुनादी करते हुए बाइक रैली निकाल कर सभी दुकानों को बंद कराया गया. नायब तहसीलदार ने बताया कि कलेक्टर के आदेश से कुंडा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया, जहां खुली दुकानों को बंद कराया गया. साथ ही व्यापारियों को उचित कार्रवाई की हिदायत भी दी गई.
पढ़ें- रायपुर: दुर्गा पूजा में झांकियां और बड़े पंडाल पर प्रतिबंध, रखनी होगी ये सावधानी