कवर्धा : नगरपालिका क्षेत्र में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाकर व्यापारियों को किराए पर दिया गया है. लेकिन नगर के 100 से अधिक किराएदार पांच दस वर्षों से किराया जमा नही कर रहे हैं. जिसके कारण पालिका को करोड़ों रुपये की राजस्व हानि हो रही है. ऐसे सभी किराएदारों के खिलाफ अब पालिका प्रशासन सख्त हो गई है.shop of defaulters sealed in municipality
Kawardha latest news कवर्धा नगरपालिका में बकायादारों की दुकान सील - सीएमओ नरेश कुमार वर्मा
Kawardha latest news कवर्धा पालिका कॉम्प्लेक्स में किरायादारों के खिलाफ नगरपालिका एक्शन मोड़ पर आ गई है. सीएमओ नरेश कुमार वर्मा अपने कर्मचारियों के साथ दल-बल लेकर शुक्रवार को नगर के बकायदारों की दुकान से वसूली कर रहे हैं. मौके पर किराया नहीं पटाने वाले दुकानों को सील किया जा रहा है.
ऐसे किराएदारों से पालिका की टीम वसूली कर रही है. तत्काल मौके पर किराया जमा नहीं करने वाले लोगों की दुकान को सील किया जा रहा है.नगरपालिका सीएमओ नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि '' कवर्धा नगर में 100 से अधिक दुकानदार वर्षों से किराया नही पटा रहे हैं. जिसके कारण 02 करोड़ से अधिक की राजस्व की हानी हो रही है. ऐसे दुकान मालिकों पर पालिका की टीम कार्रवाई कर रही है. राशि जमा नहीं कराने पर मौके पर सील बंद की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही नल बिल भुगतान नहीं करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है.'' Kawardha latest news