कवर्धा: चिल्फी घाटी और दूसरे वनांचल क्षेत्रों में लगातार ठंड बढ़ने लगी है. (Chilfi Valley of Chhattisgarh) अभी ठंड ने पूरी तरह से अपना यहां असर नहीं दिखाया है, लेकिन मिनी शिमला के नाम से मशहूर कवर्धा की चिल्फी घाटी में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. हालात ये हैं कि यहां के लोगों ने गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है. Kawardha latest news
07 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा:कवर्धा के चिल्फी रेंज में तामपान 07 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की गई है. यहां का औसत तापमान में पहले के मुकाबले 6 से 7 डिग्री सेल्सियस गिरावट देखने को मिली है. सुबह सुबह ठंड के कारण पूरी घाटी कोहरे से ढंक जाती है, मानों बादलों ने पहाड़ों को अपनी आगोश में ले लिया हो. कोहरे के हटते ही सुंदर घाटी दिखने लगती है. वहीं शाम होते ही गुलाबी ठंड सिहरन पैदा करती है. Chhattisgarh Chilfi Valley of Kawardha