कवर्धा :जिले मे पुलिस विभाग द्वारा संचालित फोर्स आकदमी ट्रेनिंग सेंटर के सात युवाओं ने एसएससी परीक्षा में पास कर बीएसएफ और सीआईएसएफ में सिलेक्शन हुआ है. अब सभी युवक ज्वाइनिंग कर ट्रेनिंग के बाद देश की सेवा करेंगे.Selection of seven youths in BSF and CISF
क्या है अकादमी का लक्ष्य : कबीरधाम जिले के एसपी लालउमेंद सिंह SP Lalumend Singh के नेतृत्व में शहर के करपात्री स्टेडियम मे फोर्स अकादमी Kawardha Force Academy संचालित है. इस ट्रेनिंग सेंटर में जिलेभर के लगभग सैकड़ों युवक-युवतियों को पुलिस, बीएसएफ,आर्मी , मिलेट्री में नौकरी दिलाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. फोर्स आकदमी मे ट्रेनिंग कर अब तक लगभग 550 से अधिक युवक-युवतियों पुलिस, मिलेट्री, बीएसएफ जैसे विभागों में नौकरियां कर देश सेवा कर रहे हैं.