छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध स्टॉक कर अधिक दाम पर बेची जा रही 80 क्विंटल खाद जब्त, सीमेंट गोदाम सील - कबीरधाम की खबरें

एक तो प्रदेश में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं, वहीं कबीरधाम में अवैध रूप से खाद का स्टॉक कर तय से अधिक कीमत पर बेची जा रही थी.

80 quintals of manure seized
80 क्विंटल खाद जब्त

By

Published : Aug 21, 2021, 6:08 PM IST

कबीरधामःपंडरिया ब्लॉक में कृषि विभाग के अधिकारी लगातार छापेमारी कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को कृषि विभाग ने सीमेंट गोदाम में अवैध रूप से रखी 80 क्विंटल डीएपी जब्त कर ली. इतना ही नहीं विभागीय टीम ने उस गोदाम को भी सील कर दिया.

स्टॉक कर किसानों को अधिक दाम में बेची जा रही थी डीएपी

गौरतलब है कि कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को सूचना मिली थी कि एक सीमेंट के गोदाम में अवैध रूप से खाद रखकर का स्टॉक कर किसानों को अधिक दाम पर बेची जा रही है. सूचना मिलते ही सीमेंट गोदाम में कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंच गए.

महालक्ष्मी ट्रेडर्स भगतपुर के सीमेंट गोदाम पर कार्रवाई

वहीं कृषि विभाग के डिप्टी डारेक्टर ने बताया कि महालक्ष्मी ट्रेडर्स भगतपुर विकासखंड पंडरिया के खिलाफ कृषकों से शिकायत प्राप्त होने पर छापेमारी की गई. महालक्ष्मी ट्रेडर्स भगतपुर के सीमेंट गोदाम में 80 क्विंटल डीएपी खाद का अवैध भंडारण पाया गया. जबकि उसके पास खाद विक्रय का लाइसेंस ही नहीं है. खाद के स्टॉक को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details