कवर्धा: जिले में सरपंच की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि सरपंच ने मामूली विवाद को लेकर एक परिवार का हुक्कापानी बंद करने का फरमान जारी किया. अगर गांव का कोई भी सदस्य इस परिवार से बातचीत या किसी तरह का लेन-देन करता है, तो उसे 10 हजार रुपए अर्थदंड देना होगा.
कवर्धा में सरपंच की दबंगई, मामूली विवाद पर इस परिवार का किया हुक्कापानी बंद - बामी गांव
बामी गांव में अपने परिवार के साथ रहने वाली वीणादेवी पांडेय का सरपंच के साथ मामूली विवाद के कारण हुक्कापानी बंद करने की फरमान जारी किया है. गांव का कोई सदस्य इस परिवार से बातचीत नहीं कर सकता.
मामला जिले के सिंघनपुर जंगल थाने क्षेत्र के बामी गांव का है जहां गांव में अपने परिवार के साथ रहने वाली वीणादेवी पांडेय का सरपंच से बिजली खंभे के स्थान परिवर्तन को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद सरपंच तोपसिंह साहू इस परिवार का हुक्कापानी बंद करने का फरमान जारी कर दिया. इतना ही नहीं सरपंच ने पीड़ित परिवार के घर से बिजली का कनेक्शन भी कटवा दिया है. गांव का कोई सदस्य इस परिवार से बातचीत नहीं कर सकता.
डीएसपी ने दिए जांच के आदेश
पीडित परिवार ने बताया कि सरपंच ने अन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. उनका कहना है कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद सरपंच पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन देकर सरपंच के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है. वहीं मामले में कवर्धा डीएसपी ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.