छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मतदान से होगा सरपंच संघ के अध्यक्ष का चुनाव, 144 गांवों के सरपंचों की हुई बैठक - सरपंच और सरपंच प्रतिनिधियों की बैठक

पंडरिया जनपद पंचायत कार्यालय में सरपंच संघ के अध्यक्ष के चुनाव के लिए बैठक की हई. इसमें 144 ग्राम पंचायत के सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि शामिल हुए. लेकिन दावेदारों की संख्या ज्यादा होने के कारण निर्वाचन नहीं हो सका. अब मतदान के जरिए चुनाव पर सहमति बनी है.

Sarpanch union president will be elected by voting
144 गांवों के सरपंचों की हुई बैठक

By

Published : Jul 12, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 12:39 PM IST

कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में रविवार सुबह से ही जनपद पंचायत कार्यालय में चहल-पहल थी. यहां सुबह से ही 144 ग्राम पंचायतों के सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि पहुंचे थे. रविवार को सरपंच संघ के अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन होना था, लेकिन 11 उमीदवारों ने दावेदारी की थी. ऐसे में सुबह से शुरू हुई बैठक शाम तक चलती रही, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकल सका. इसके बाद मतदान के जरिए चुनाव कराने पर सहमति बनी है.

144 गांवों के सरपंचों की हुई बैठक

चुनाव के जरिए सरपंच संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर बनी सहमति के बाद पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी को आगामी दिसंबर महीने तक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है, साथ ही अगले आदेश तक संघ के पुनर्गठन पर भी रोक लगा दी गई है. बता दें कि बैठक के दौरान 4 नाम सामन आए थे, लेकिन इन पर सहमति नहीं बन सकी.

बैठक के दौरान बड़ी संख्या में महिला सरपंच और प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इस दौरान चार लोगों के नामों पर विचार किया गया. जिसमें छन्नु लाल कश्यप, अशोक साहू, अनिल टेकाम और संतोष चन्द्राकर शामिल हैं, लेकिन सभी के विचार अलग-अलग थे. ऐसे में सरपंच अध्यक्ष संघ की नियुक्ति मतदान के जरिए किए जाने पर सहमति बनी है.

पढ़ें: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ शासकीय कर्मचारियों का सोशल मीडिया में हल्लाबोल

पहले भी हुई थी बैठक

बता दें कि 12 जुलाई को हुई बैठक से पहले भी पंडरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 144 ग्राम पंचायत के सदस्यों ने रेस्ट हाउस में बैठक की थी. इस बैठक में सरपंच और सरपंच प्रतिनिधियों ने सरपंच समिति अध्यक्ष के चुनाव के विषय में चर्चा की थी. इसके लिए 11 लोगों ने दावेदारी पेश की थी. दावेदारों की ज्यादा संख्या को देखते हुए 11 जुलाई को पंडरिया मुख्यालय में बैठक आयोजित कराने पर सहमति बनी थी.

Last Updated : Jul 13, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details