छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा : गांव में घुसा सांभर का बच्चा, नहीं पहुंचा वन अमला - वन विभाग

मन्नाबेदी गांव में सांभर का बच्चा घुस गया, जिसे लोगों ने सुरक्षित रख लिया है.

Sambar cub found in residential area of ​​Kawardha
रिहायशी इलाके में सांभर का शावक

By

Published : Dec 5, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 1:53 PM IST

कवर्धा : जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर मन्नाबेदी गांव में एक सांभर का शावक जंगल से भटक गांव के रिहायशी इलाके में पहुंच गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने व विभाग को दी है, लेकिन वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा.

गांव में घुसा सांभर का बच्चा

गांव में सांभर के बच्चे को घूमते देख ग्रामीणों ने उसे सरपंच के घर पर सुरक्षित बांध दिया, ताकि उसे कोई नुकसान ना पहुंचा सके. वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई है, लेकिन विभाग के कर्मचारी कई घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं.

Last Updated : Dec 5, 2019, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details