छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawardha : बेहराखार डैम में मिला महिला का सड़ा गला शव,दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - रेंगाखार पुलिस

कवर्धा के बेहराखार डैम में महिला का शव मिला है. महिला के शरीर में कपड़े नहीं थे.जिससे रेंगाखार पुलिस अंदाजा लगा रही है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई है. शव एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है.

Woman body found in dam
डैम में मिला महिला का शव

By

Published : May 3, 2023, 6:38 PM IST

कवर्धा : जिले के जंगल रेंगाखार के घोर नक्सली क्षेत्र बेहराखार डेम में महिला का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर रेंगाखार पुलिस ने डेम से महिला के शव को बरामद किया है. शव सड़ी गली होने के कारण पहचानी नहीं जा सकी है. पानी के बाहर महिला के कपड़े भी मिले हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा की महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर पानी में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की शिनाख्त करने हाथ में लगे गोदना की फोटो को सोशल मिडिया में वायरल कर पहचान की जा रही है.

कैसे मिली पुलिस को सूचना :पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर रेंगाखार पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली. बेहराखार डेम में एक महिला की लाश तैर रही थी. सूचना पर रेंगाखार पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. साथ ही पानी के बाहर पड़े महिला के कपड़े और चप्पल भी बरामद किया. लाश लगभग एक सप्ताह पुरानी होने के कारण गलने लगी है. महिला के चेहरे की पहचान भी नहीं हो पा रही है. अब पुलिस महिला के हाथ में बने गोदना की मदद से उसकी पहचान में जुटी है.

ये भी पढ़ें-दो सड़क हादसों में तीन की मौत

SP ने कही जांच की बात :एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि महिला की लाश बेहराखार के डेम से बरामद हुई है. लाश बहुत दिनों से पानी में होने के कारण डेमेज हो गई है. इसलिए महिला की पहचान नहीं हो पाई है. आसपास के लोगों से महिला के कपड़ों से भी पहचान करने की कोशिश की गई. लेकिन किसी ने नहीं पहचाना. इससे लगता है महिला आसपास की नहीं है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.''पुलिस ने महिला की पहचान ग्रामीणों से भी करवाने की कोशिश की. लेकिन आसपास गांव के ग्रामीण महिला को नहीं पहचानते ना ही कपड़े से महिला की पहचान हो पाई है. इससे पुलिस अंदाजा लग रही है कि किसी ने महिला को यहां तक लाया और दुष्कर्म करने के बाद मार दिया.फिर शव को पानी में फेंका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details