छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा की रौशनी ने किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन, नेशनल कराटे चैंपियनशिप में मिला गोल्ड मेडल - भव्य स्वागत

दिल्ली में राष्ट्रीय सब जूनियर एवं सीनियर कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 10 से 13 जून को किया गया था. जिसमें देश भर से 1044 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सब जुनियर लेवल में कवर्धा जिले के 5 खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व किया.

रौशनी ने किया छत्तीसगढ़ का नाम रौशन

By

Published : Jun 15, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 6:25 PM IST

कवर्धा:जिले की एक बिटिया ने पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. 13 साल की रौशनी बंजारे ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. दिल्ली में आयोजित कराटे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता ने रौशनी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.

रौशनी ने किया छत्तीसगढ़ का नाम रौशन

दिल्ली में राष्ट्रीय सब जुनियर एवं सीनियर कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 10 से 13 जून को किया गया था. जिसमें देश भर से 1044 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सब जुनियर लेवल में कवर्धा जिले के 5 खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व किया.

रौशनी ने जीता गोल्ड मेडल
कवर्धा के एक साधारण परिवार की एक 13 वर्षीय बालिका रौशनी बंजारे ने दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया और प्रदेश का मान बढ़ाया.

6-0 से हराया
छत्तीसगढ़ की रौशनी बंजारे का फाइनल में मिजोरम के साथ मुकाबला हुआ. इसमें रौशनी से 6-0 से जीत दर्ज की. प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लेकर लौटने पर शहरवासियों ने इस लिटिल चैंपियन का भव्य स्वागत किया.

कोच ने बढ़ाया हौसला
रौशनी बंजारे के प्रशिक्षक आकाश राजपूत, जो पुलिस विभाग में पदस्थ हैं. अपने शिष्य की कामयाबी से खुश हैं. वे कहते हैं कि ट्रेनिंग के दौरान की वह रौशनी के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान गए थे.

Last Updated : Jun 15, 2019, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details