छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में ठेकेदार और अफसरों की मनमानी, मियाद खत्म लेकिन नहीं शुरु हुआ सड़क निर्माण - ठेकेदार

Road Work Not Started कवर्धा में अफसरों और ठेकेदार की मनमानी का मामला सामने आया है. जिस काम को खत्म करने की मियाद 31 दिसंबर 2023 थी.वो आज तक शुरु नहीं हुआ है.ऐसे में अब ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कलेक्टर से इसकी शिकायत की है.

Road work not started
कवर्धा में ठेकेदार और अफसरों की मनमानी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 9, 2024, 4:57 PM IST

अफसरों और ठेकेदार की मनमानी

कवर्धा : छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार बदल गई. लेकिन भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी पहले की ही तरह नहीं सुधरी है. इसका जीता-जागता उदाहरण धोबगड्डी से केसलमरा जाने वाली सड़क मार्ग पर देखने को मिला.इस सड़क का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा किया जाना था.लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सड़क पर आज तक निर्माण का कार्य ही शुरु नहीं हुआ है.जबकि काम खत्म होने की मियाद निकल चुकी है.

अफसर हैं मौन :ऐसा नहीं है कि इस बारे में कोई नहीं जानता.अधिकारियों को भी इस बारे में समय-समय पर जनप्रतिनिधियों ने जानकारी दी है.लेकिन मजाल है कि ठेकेदार के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई हो सके.कार्रवाई नहीं होने के बाद लोग ये कहने लगे हैं कि जरुर ठेकेदार और अफसरों की मिलीभगत के कारण ही रोड का काम अटका हुआ है.जब इस मामले में हमने कलेक्टर जनमेजय मोहबे से बात कि तो कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई और तत्काल कार्य चालू करने और जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.

जर्जर सड़क की नहीं हुई मरम्मत

कहां का है मामला :कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम धोबगड्डी आता है. जहां से केसलमरा तक 8.53 किमी प्रधानमंत्री सड़क है. ये सड़क दर्जनों गांव को आपस में जोड़ती है.लेकिन रोड अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है.ग्रामीणों की मांग पर शासन ने रोड की मरम्मत कराने के लिए 23.73 लाख रुपए स्वीकृत किया.रोड बनाने का काम कुर्मी बेना कंट्रक्शन को मिला. कुछ दिनों बाद विभाग ने वर्क आर्डर भी दे दिया. कार्य शुरु करने की तिथि 31 जुलाई 2023 थी.जिसे पांच माह में पूरा करना था.लेकिन अब छह महीने बीतने को हैं.लेकिन काम पूरा होने की बात छोड़िए शुरु भी नहीं हुआ है.

लोकसभा की सभी 11 सीटों पर कमल खिलाकर मोदी को फिर पीएम बनाना है:सीएम
हसदेव को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बनाएगी बड़ा मुद्दा! जानिए पॉलिटिकल एक्सपर्ट की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details