कवर्धा: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे के जोराताल चौक के पास हुए हादसे के बाद लोग लाश को देख नहीं पा रहे थे. घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई और सड़क पर ट्रैफिक रुक गया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
अजय कुमार यादव के नाम पर है बाइक:डॉयल 112 के आरक्षक प्रदीप अहिरवार ने बताया कि "जोराताल चौक में दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, जहां एक एमपी 20 एचबी 3141 ट्रक ने बाइक चालक को चपेट में ले लिया था. दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक का नबर सीजी 09 जेडी 0864 के अनुसार अजय कुमार यादव होना पता चल रहा है लेकिन मृतक बाइक का मालिक था या नहीं उसकी पुष्टि नही हो पाई है. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन की जा रही है.
Shivnath Over Bridge Accident दुर्ग में पति पत्नी को कार ने टक्कर मारने के बाद 300 मीटर तक घसीटा