छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 30 लोग घायल - कवर्धा में ट्रैक्टर पलटा

कवर्धा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई है. ट्रॉली पलटने से 30 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident in kawrdha
ट्रॉली पलटी

By

Published : Sep 23, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 5:25 PM IST

कवर्धा : तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 30 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. जिनमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने नेऊन पहुंचे थे और वापसी के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली से आ रहे थे जो कि पलट गई. हादसे में घायल सभी 30 लोगों का इलाज उपस्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

दरअसल, पूरी घटना कुकदूर थाना अंतर्गत दमगढ़ गांव के पास की है. यह सभी लोग पंडरिया के पास पाढही गांव के एक ही परिवार के हैं, जो बच्चे के जन्म कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. रात को कार्यक्रम में शामिल होकर बुधवार की सुबह घर लौट रहे थे, इसी दौरान दमगढ़ गांव के पास ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गई. ट्रैक्टर में सवार सभी महिला और बच्चों को चोटें आई हैं. इनमें 4 की हालत गंभीर है

ट्रॉली पलटी

पढ़ें :बलरामपुर: नदी में अनियंत्रित होकर गिरा ट्रक, अंबिकापुर से जा रहा था झारखंड

छत्तीसगढ़ में पिछले 1 महीने के दौरान सड़क हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की गई जान.

  • कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के पास दो ट्रकों में भिड़ंत. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.
  • महासमुंद में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई.
  • रायपुर में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 1 युवक की मौत हई. जबकि महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के पास दो ट्रकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
  • बेमेतरा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.
  • रायपुर में सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है.
    ट्रॉली पलटी

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े -

  • भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा होता है.
  • देश में होने वाले सड़क हादसों के शिकार 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के हैं.
  • देश में हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • इनमें करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो जाती है.
  • सबसे ज्यादा मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है.
Last Updated : Sep 23, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details