कवर्धा:नेशनल हाइवे-30 में पालक गांव के पास सड़क दुर्घटना हो गई. तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. ड्राइवर और कंडक्टर को गंभीर चोटें आई है. वहां स्थित लोगों ने डायल 112 की टीम के मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
कवर्धा: तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पलटा - तेज रफ्तार ट्रक पलटा
कवर्धा में पालक गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया.
तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
कोरियाः थाने के सामने खड़े टैंकर से 200 लीटर डीजल की चोरी
घटना कबीरधाम जिले के बड़ला थाना क्षेत्र के पालक गांव के पास की है. जहां जबलपुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ड्राइवर और परिचालक गंभीर रूप से घायल हैं. राहगीरों ने डायल 112 को सूचित किया और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया. घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.