मुर्गियों से भरा ट्रक हुआ हादसे का शिकार कवर्धा: कबीरधाम के चिल्फी थाना क्षेत्र में मुर्गियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. ड्रायवर के साथ ही दो अन्य लोगों की भी जान बाल बाल बची, क्योंकि हादसे के बाद जहां ट्रक फंसी, उसके आगे गहरी खाई थी. घटना नागमोरी घाट के पास की बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला:शुक्रवार की सुबह करीब 09 बजे रायपुर की ओर जा रहा मुर्गियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि ट्रक सीधे सड़क किनारे लगे लोहे के बैरिकेडिंग और एक पेड़ में जाकर फंस गया, नहीं तो आगे 200 फिट गहरी खाई में ट्रक गिरता जाता. घटना के बाद नागमोरी घाट में जाम की स्थिति बन गई थी. चिल्फी थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस रास्ता क्लियर कराने में जुटी हुई है.
"मलाजखंड मध्यप्रदेश से रायपुर की ओर मुर्गी भरकर जा रही ट्रक नागमोरी घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में दो लोगों को मामूली चोट आई. वहीं चालक के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वाहन को निकलने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि जाम की स्थिति ना बने."- विकास बघेल, थाना प्रभारी, चिल्फी थाना
- Kawardha News: हरा सोना ने बदला लोगों का जीवन, समर्थन मूल्य और छात्रवृत्ति से मिला लाभ
- Swami Atmanand School: दोबारा लॉटरी निकालने पर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा
- Ambilkapur News: सैकड़ों एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भाजपा कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR
ड्राइवर को आई झपकी हादसे की वजह: बताया जा रहा है कि ड्राइवर को आई झपकी की वजह से यह हादसा हुआ. जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में ड्राइवर के सिर, हाथ और पैर में चोट आई है. इसके साथ ही दो अन्य व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.