छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में तेज रफ्तार बाइक ने छात्र को मारी टक्कर, सिर में गहरी चोट हालत गंभीर - छात्र को मारी टक्कर

Road Accident in Kawardha कवर्धा में तेज रफ्तार बाइक ने स्कूल जा रहे बच्चे को चपेट में ले लिया.जिसमें छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है.छात्र को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.Speeding Bike Hits Student

Road Accident in Kawardha
कवर्धा में तेज रफ्तार बाइक ने छात्र को मारी टक्कर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2024, 12:56 PM IST

कवर्धा : कवर्धा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के सकरी पुल के पास दुर्घटना घटी.यहां तेज रफ्तार बाइक ने पांचवी के छात्र को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा दूर जा गिरा.इस हादसे में बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई है.दुर्घटना के बाद पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने आरोपी बाइक चालक को हिरासत में लेकर सिटी कोतवाली रवाना कर दिया.

कहां है छात्र ? :बताया जा रहा घायल बच्चा नीलू कश्यप ग्राम जोराताल का रहने वाला है. जो कक्षा पांचवीं का छात्र है.छात्र रोजाना साइकिल से अपने स्कूल आना जाना करता है. इसी दौरान मिनी माता चौक के पास सकरी पुल पार करते वक्त सामने से एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी.टक्कर के बाद नीलू साइकिल समेत दूर जा गिरा.जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई.बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई है.इसलिए अब डॉक्टर बच्चे को राजधानी रायपुर के बड़े अस्पताल रेफर करने की तैयारी कर रहे हैं.


नए कानून का विरोध,लेकिन हादसों में लगाम नहीं :एक तरफ देश में हिट एंड रन कानून का विरोध हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही.आज भी रोजाना हजारों लोगों की सड़क हादसे में मौत हो रही है. सरकार ने सड़क हादसों को रोकने के लिए कानून लाया था.लेकिन उसका विरोध होना शुरु हो गया.लेकिन इस तरह तेज रफ्तार के कारण बेकसूर की जान पर बन आने से अच्छा है कि कानून को लागू करके मनचले ड्राइवर्स की स्पीड को रोका जा सके.

हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने वाले अरेस्ट, मारपीट में गई थी युवक की जान
बाइक सवार परिवार को बस ने रौंदा, एक की मौत दो की हालत गंभीर
जशपुर में यात्री बस पलटी, बाल बाल बची यात्रियों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details