कवर्धा: कवर्धा में रविवार दोपहर ब्रेक फेल होने से एक पिकअप वाहन गड्डे में पलट गया. यह हादसा पोलमी गांव के पास हुआ. इस पिकअप वाहन में 25 कांवड़िए सवार थे. जिनमें से पांच कांवड़ियों को हल्की चोटें आई है. सभी का इलाज किया गया. बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी कम स्पीड में थी. जिसकी वजह से बड़ा सड़क हादसा नहीं हुआ. ब्रेक फेल की घटना के बाद गड्ढे से कांवड़ियों को बाहर निकाला गया. सभी कांवड़िए सुरक्षित हैं.
Road Accident In Kawardha: कवर्धा में सड़क हादसा, कांवड़ियों को ले जा रहा पिकअप वाहन पलटा, 5 कांवड़ियों को आई हल्की चोटें - मध्यप्रदेश के अमरकंटक
Road Accident In Kawardha कवर्धा में रविवार को पिकअप वाहन पलट गया. इस पिकअप में कांवड़िए सवार थे. जिनमें 5 कांवड़ियों को चोटें आई है. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. उसके बाद कांवड़िए रवाना हो गए.
यह हादसा कुकदूर के पोलमी गांव के पास हुआ. पिकअप वाहन मध्यप्रदेश के अमरकंटक जा रही थी. अमरकंटक से ये सभी कांवड़िए कांवड़ में जल लेकर वापस आने वाले थे. उससे पहले ही यह हादसा हो गया. शिवभक्त श्रद्धालु अमरकंटक जाने से पहले इस हादसे की वजह से परेशान और चोटिल हो गए. चोटिल सभी कांवड़ियों का कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. उसके बाद से सभी शिवभक्त ठीक बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस टीम ने राहत बचाव कार्य चलाया और कांवड़ियों का इलाज करावकर उनकी देखरेख की.
सावन के महीने में अमरकंटक जाते हैं कांवड़िए: सावन के महीने में हर साल भारी संख्या में कांवड़िए अमरकंटक जाते हैं. वहां से कांवड़ में जल भरकर शिवभक्त कांवड़िए पैदल आते हैं. फिर भोरमदेव मंदिर में शिवशंभू को जल चढ़ाते हैं. ऐसे में इस मार्ग पर कांवड़िए पिकअप वाहन, बस और अन्य वाहन से अमरकंटक जाते हैं. वहां से मां नर्मदा का जल लेकर भगवान भोलेनाथ के लिए आते हैं.