कवर्धा:कवर्धा जिला में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई. पोंडी चौकी अंतर्गत रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक ट्रक चालक और दूसरा ट्रक परिचालक की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. इसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऐसे हुआ हादसा:कवर्धा के पोंडी चौकी अंतर्गत रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के बायपास में रायपुर से सीमेंट लेकर एमपी की ओर जा रही ट्रक की सामने से लकड़ी की पट्टियां लेकर जा रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर की गुंज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भाग खड़े हुए.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना:इस हादसे को देख आसपास के ग्रामीणों तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक में फंसे घायल को बहार निकाला. एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दूसरी वाहन के हेल्फर की भी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला मर्चुरी भेजा है. मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:एमसीबी में कांग्रेस का चक्काजाम, पीएम के पोस्टर पर पोती कालिख
पुलिस का बयान:एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि "पोंडी बायपास रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे में एक्सिडेंट हुआ है. दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हुई है. एक व्यक्ति घायल है. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. मृतक के परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है.