छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

kawardha latest news : कवर्धा में सड़क हादसा, एक महिला की मौत, 15 लोग घायल - कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बघर्रा

कवर्धा में नए साल के पहले दिन ही हादसों से शुरुआत हुई road accident in kawardha है. यहां दो अलग अलग सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि पंद्रह लोग घायल है. हादसे की पहली घटना कवर्धा के कुंडा में हुई. जबकि दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में देखने को मिली. यहां एक पिकअप पलट गई. इस हादसे में 15 लोगों घायल हुए kawardha latest news हैं

road accident in kawardha
कवर्धा में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना

By

Published : Jan 1, 2023, 11:34 PM IST

कवर्धा: कवर्धा में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना देखने को मिली road accident in kawardha. इन दो हादसों में एक महिला की मौत हो गई. जबकि 15 लोगों को चोटें आई है. जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बघर्रा में 90 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी kawardha latest news. इस हादसे में घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम भगवनतीन सोनकर बताया जा रहा है.

रिश्तेदार के घर जा रहा था बुजुर्ग तब हुआ हादसा: यह हादसा तब हुआ जब बुजुर्ग भगवनतीन सोनकर अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुजुर्ग जब अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था उसी दौरान सड़क पर एक अज्ञात वाहन से उसे ठोकर मार दी. जिससे वह सड़क पर घायल होकर गिर गया. डॉयल 112 की पुलिस ने थाना कुण्ड़ा को घटना की जानकारी दी. उसके बाद परिवारवालों को इसकी सूचना दी गई. तब जाकर बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी Road accidents increased in Kawardha है.

ये भी पढ़ें: Bus Accident in Kawardha: कवर्धा में लखनऊ से बेमेतरा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत 10 घायल

दूसरा हादसा रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुआ: वहीं दूसरा हादसा रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर मगरदा गांव के पास हुआ. यहां एक पिकअप वाहन पलट गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों को मामूली चोटें लगी है. सभी लोग रायपुर के रहने वाले थे. ये लोग पिकअप वाहन से नये साल पर भोरमदेव पिकनिक मनाने आए थे. पिकनिक मनाकर जब ये लोग लौट रहे थे. तब यह हादसा हुआ. मगरदा के पास इनका पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया. पुलिस की टीम ने घायलों से इलाज की बात की. लेकिन सभी लोग दूसरा वाहन कर अपने गांव की ओर चले गए.

कवर्धा में लगातार सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. अब नए साल की शुरुआत में ही दो सड़क हादसे ने इस ओर लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details