छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को कुचला - कवर्धा में तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को कुचला

Road accident in kawardha: कवर्धा में सीमेंट से भरी ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया. बच्ची की मौकै पर मौत हो गई. बच्ची का एक्सिडेंट कर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.

road accident in kawardha
कवर्धा में सड़क हादसा

By

Published : May 14, 2022, 2:41 PM IST

कवर्धा:जिले में सड़क हादसे का सिलसिला नहीं थम रहा (Road accident in kawardha) है. एक बार फिर बिरकोना गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां डेढ़ साल की बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के बिरकोना गांव में यह हादसा हुआ है.

कैसे हुआ हादसा:पंडरिया की ओर से कुकदुर की ओर सीमेंट लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बिरकोना गांव में घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची कुमारी दीक्षा धुर्वे को अपने चपेट में ले लिया. बच्ची की ट्रक के चक्के से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल: दुर्घटना के बाद सड़क पर ही अपनी डेढ़ वर्ष की बच्ची की लाश के पास बैठ कर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बच्ची की मां सदमें में है.

ट्रक चालक फरार: इस हादसे के बाद परिजनों ने ट्रक को रोका लेकिन ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लिया. पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है. बच्ची की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़ें:कोरबा में अलग अलग सड़क दुर्घटना, दो लोगों की हुई मौत

फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस: पंडरिया थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया ''बिरकोना गांव में सिमेंट से भरी ट्रेक ने एक डेढ़ साल की बच्ची को कुचल दिया है. बच्ची की मौत हो गई है. दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है. ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.'' अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

नहीं थम रहे सड़क हादसे:कवर्धा में तेज रफ्तार की वजह से सड़क हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है. गुरुवार को जिले के दशरंगपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने 4 साल की बच्चे को रौंद दिया था. दुर्घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

महिला का हालत नाजुक: शुक्रवार को दुर्ग निवासी मिश्रा परिवार इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे. इसी दौरान कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

युवक की मौके पर ही मौत:शुक्रवार को रुखमीदादर गांव में बाइक सवार 2 युवक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए. दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया. उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

तेज रफ्तार पर ब्रेक नहीं:ज्यादातर सड़क दुर्घटना नशा और तेज रफ्तार के चलते होती है. लोगों पर पुलिस का भय जरा भी नजर नहीं आता. लोग नशे में धुत होकर तेज रफ्तार वाहन चलाकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. कभी सामने वाले की जान चली जाती है या खुद अपनी जान गवां देते हैं. पुलिस लोगों को यातायात नियम और सुरक्षित वाहन चलाने के लिए जागरूक करती है लेकिन इसका कोई परिणाम दिखाई नहीं देता और लगातार घटनाएं होती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details