कवर्धा: कवर्धा के चिल्फी में अकलघरीया गांव के पास एक ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि 12 लोग घायल हो गए. पिकअप वाहन यात्रियों से भरी थी यह मध्यप्रदेश के जबलपुर से आ रही थी. उसे अकलघरीया गांव के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में पिकअप वाहन पर सवार महिला-बच्चे सहित 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जबकि एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो (One killed in Kawardha road accident) गई.
आरोपी वाहन चालक फरार: सूचना के बाद चिल्फी पुलिस और घटना स्थल पर पहुंची. घायलों को डायल 112 और 108 एम्बुलेंस से चिल्फी स्वास्थ्य केंद्र और बोड़ला उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में है. आरोपी ड्राइवर फरार बताया जा रहा है.