छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में केंटनर और बाइक में टक्कर, दो की मौत - पुलिस अधिक्षक लालउमेंद सिंह

कवर्धा में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे. road accident in kawardha लगातार हो रहे हादसों के बावजूद वाहन चालकों की रफ्तार कम नहीं हो रही है. ज्यादातर दुर्घटना तेज रफ्तार, हेलमेट नहीं पहनने और नशे में वाहन चलाने के ही कारण हो रहे हैं. सोमवार को कवर्धा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर दी दर्दनाक मौत हो गई है. दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार (death of youths on Road accident )हो गया. पुलिस की टीम ने आरोपी वाहन चालक को बेमेतरा के पास पकड़ा.

Painful death of youths on Road accident
बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत

By

Published : Dec 19, 2022, 11:11 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 12:01 AM IST

कवर्धा: सोमवार देर शाम पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम इंदौरी में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. कवर्धा की ओर से बाइक पर जा रहे दशरंपुर गांव के 2 युवक ओवरटेक करने के दौरान एक कंटेनर वाहन के पीछे टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक वाहन समेत कंटेनर के निचे घुस गए, जिससे दोनों युवक के सर पर गंभीर चोट आई. कंटेनर चालक पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गया. Kawardha crime news

फरार कंटेनर चालक गिरफ्तार: दोनों युवक गंभीर युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों मृतक को कवर्धा जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी मे रखा गया है. मृतकों का पहचान कर लिया गया है. वही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फरार कंटेनर और चालक को लगभग 35 किलोमीटर दूर पड़ोसी जिला बेमेतरा में नाकेबंदी कर पकड़ लिया है.

यह भी पढ़ें:कवर्धा में गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम, मंत्री रूद्र गुरु ने दिया ये संदेश

क्या कहती है पुलिस: पुलिस अधिक्षक लालउमेंद सिंह ने बताया कि "ग्राम इंदौरी पेट्रोल पंप के पास चलती हुई कंटेनर के पीछे से बाइक सवार दो युवक का एक्सिडेंट हुआ है. दोनों की मौके पर मौत हो गई. मृतक दशरंपुर कोटवार का बेटा राकेश मानिकपुरी और दुसरा उसका साथी दीपक मानिकपुरी है. फरार कंटेनर को बेमेतरा के पास पकड़ लिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कारवाई की जा रही है.

Last Updated : Dec 20, 2022, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details