कवर्धा/पंडरिया:जिले के थाना लोहारा में शनिवार रात अज्ञात वाहन ने ली दो लोगों की जान ले ली. घटना में दो लोग बुरी तरह जख्मी हैं. कवर्धा जिले में नए साल की शुरुआत से ही आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. कवर्धा में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं.
पेड़ से कार की टक्कर में युवक की हुई थी मौत:जिले में लापरवाही और नशे के चलते रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. कभी बेकाबू कार पेड़ से टकरा रही है तो कहीं बाइक सवार गाड़ियों की चपेट में आकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. भोरमदेव सरोधा रोड पर बीते 5 फरवरी का रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल हुआ था. 2 फरवरी को कबीरपंथी मेले में शामिल होने ग्रामीण दामाखेड़ा गांव जा रहे थे. इसी दौरान दशरपुर गांव से निकलते ही तेज रफ्तार कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. कार चार से पांच बार पलटते हुए नहर में जा घुसी. कार में सवार 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, एक की हालत गंभीर थी.