पंडरिया:जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. किसानों को इससे नुकसान हो सकता है. इसी बात ने अन्नदाता के माथे में चिंता की लकीरें उभर आई हैं.
सुदूर वनांचल क्षेत्र के साथ मैदानी इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलेवृष्टि हुई है, जिससे कोरोना से लड़ने में मुश्किल हो सकती है. मैदानी क्षेत्र में कुन्डा, दामपुर, महली, महका और वनांचल के गांव कुकदूर, पोलमी, नेउर, दमगढ़, तरेगांव, बाटी पथरा, सेंदुरखार, दलदली में तेज बारिश होने की खबरें सामने आई हैं. बेमौसम बारिश होने से वायरल बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी, जुकाम आदि की संभावनाएं बन सकती है.