कवर्धा: सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के धनोरा गांव में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रोहित जांगड़े ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया.
दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार धनोरा गांव की नाबालिग युवती अपने मामा के घर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची हुई थी और वहां से लापता हो गई. परिजनों के खोजबीन करने के बाद भी नाबालिग का कहीं कोई पता नहीं चला तो, नाबालिग के मामा ने सिंघनपुर थाने में भांजी के लापता होने की में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. छानबीन में पता चला की बिरनपुर के रहने वाले राहुल जांगड़े के साथ नाबालिग को मोटरसाइकिल पर बैठकर जाते देखा गया है.
मोबाइल नंबर ट्रेस करने से मिला आरोपी
पुलिस ने आरोपी युवक के घर पूछताछ की तो पता चला कि युवक कपड़े लेकर घर से बाहर गया हुआ है. युवक का मोबाइल नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि वह महाराष्ट्र शिरडी में है. इस आधार पर पुलिस शिरडी पहुंचकर युवक और नाबालिग को लेकर वापस गांव पहुंची. इसके बाद नाबालिग ने बताया कि, 'राहुल जांगड़े उसे शादी करने की बात कहकर उसे शिरडी ले गया था, जहां उसे किराए के मकान पर रखकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया.'
आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग ने बताया कि वह उस जगह से अंजान थी और किसी को जानती पहचानती नहीं थी. इसलिए अपने परिजनों को भी संपर्क नहीं कर पाई. पुलिस ने नाबलिग के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है.