छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: दुष्कर्म का आरोपी दो साल बाद बिलासपुर से गिरफ्तार - दुष्कर्म का केस

पुलिस ने दुष्कर्म केस में फरार चल रहे आरोपी को 2 साल बाद बिलासपुर से गिरफ्तार किया है.

Rape accused arrested from Bilaspur
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2020, 10:46 PM IST

कवर्धा: रेप केस में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम था. आरोपी आशीष गुप्ता को पुलिस ने दो साल बाद बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. दो साल पहले आशीष गुप्ता ने शो-रूम की महिला कर्मचारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

दुष्कर्म का आरोपी दो साल बाद बिलासपुर से गिरफ्तार

केस पांडातराई थाने का है, जहां वर्ष 2018 में शो-रूम के मालिक आशीष गुप्ता ने अपने शो-रूम की महिला कार्मचारी से अकेलेपन का फायदा उठाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और परिजनों के साथ पांडातराई थाना पहुंचकर आरोपी आशीष गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी दो साल तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा. मोबाइल लोकेशन बदल-बदल कर वह पुलिस से बचता रहा. लेकिन मुखबिर की मदद से आरोपी आशीष को 10 नवंबर की रात पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-जन्मदिन के बहाने घर बुलाकर शादीशुदा महिला से दुष्कर्म, 2 साल से कर रहा था ब्लैकमेल

आरोपी ने कबूला गुनाह

पुलिस को 10 नवंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी आशीष गुप्ता को बिलासपुर में देखा गया है. सूचना मिलते ही पांडातराई पुलिस ने मुखबिर को आरोपी के पीछे लगा दिया और कवर्धा से पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने बिलासपुर भेजी गई. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details