कबीरधाम: कबीरधाम जिले में सड़क हादसे नहीं थम रहे. गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनमें दो लोगों की हालत नाजुक है.
कबीरधाम में हादसा, गुरुवार को इन तीन शख्स के साथ हुई अनहोनी - accident in kabirdham
Raod accident in kabirdham कबीरधाम में हादसा नहीं थम रहा है. यहां पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हुए हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 28, 2023, 7:11 PM IST
पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर: कबीरधाम जिले में तेज रफ्तार से दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत पोलमी गांव के शासकीय स्कूल के पास का है. पंडरिया बजाक मार्ग में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे में बाइक सवार तीन व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए. दो व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई है. पैर भी कुचला गया है. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
कहां हुआ हादसा: घायल तीनों व्यक्ति भड़गा गांव के रहने वाले हैं. तीनों किसी काम से कुकदूर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान पोलमी गांव में हादसा हुआ. यहां शासकीय प्राथमिक शाला के पास बजाग की ओर जा रही पिकअप वाहन ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद तीनों व्यक्ति दूर जा गिरे और बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई, राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है. कुकदूर थाना प्रभारी सावन सार्थी ने बताया कि मुझे भी सड़क हादसे की अभी जानकारी मिली है. इस हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है.