छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अधिकारियों पर बरसे रमन सिंह , तो सीएम बघेल ने बीजेपी को याद दिलाया 15 साल का शासन - किसान महापंचायत

कवर्धा में आयोजित किसान महापंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान रमन सिंह ने भूपेश सरकार और अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी रमन सिंह के आरोपों का जवाब दिया है.

former cm raman singh
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

By

Published : Dec 18, 2020, 8:57 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 11:09 PM IST

कवर्धा:पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कवर्धा में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल हुए. गांधी मैदान में शुक्रवार को संभाग स्तरीय किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. जहां भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,सांसद संतोष पांडेय, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान और भाजपा के कार्यकर्ता जुटे. बीजेपी नेताओं ने किसान महापंचायत में केंद्रीय कृषि बिल की अच्छाई गिनाई और इसे किसानों के हित में बताया. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस किसानों को बरगला कर कृषि बिल को गलत साबित करने की साजिश कर रही है. उन्होंने अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया.

अधिकारियों पर बरसे रमन सिंह

रमन सिंह ने भूपेश सरकार को घेरा

किसान महापंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार की खूब खिंचाई की. उन्होंने कहा कि इस सरकार में एसपी, कलेक्टर जैसे अधिकारियों के बड़े पदों के लिए नीलामी हो रही है, जो ज्यादा पैसा देगा उसकी बड़ी पोस्टिंग होगी.

रमन पर सीएम का पलटवार

पढ़ें-कवर्धा: बीजेपी की किसान महापंचायत से पहले विवाद, SDM ने पहले दी इजाजत फिर बदल दी जगह

अधिकारियों पर भी साधा निशाना

वहीं पूर्व में किसान महापंचायत कार्यक्रम में आयोजन के लिए कवर्धा के गांधी मैदान में शासकीय अनुमति दे दी गई थी. लेकिन आयोजन के पहले दिन कार्यक्रम स्थल बदलने का आदेश दे दिया गया था. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने शासन और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कड़े लहजों में कहा कि 'अधिकारियों के गिने-चुने दिन ही रह गए हैं, ज्यादा तलवे चाटने की जरुरत नहीं है. सरकार के 2 साल बीत चुके हैं, वक्त बदलता रहता है, 3 साल बाद हम हिसाब लेने आएंगे, ज्यादा गर्मी ना दिखाएं'.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरु घासीदास जयंती समारोह में भिलाई के सतनाम भवन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आरोपों का जवाब दिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भारतीय जनता पार्टी किस मुंह से आईएएस और आईपीएस का नाम ले रही है. ये लोग तो कार्पोरेट हाउस से 15% लोगों को बिना आईएएस और आईपीएस की परीक्षा लिए भर्ती ले रहे थे. अवमानना तो भारतीय जनता पार्टी ने किया है आरोप कांग्रेस पर ला रहे हैं.

Last Updated : Dec 18, 2020, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details