कवर्धा : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020-21 का आम बजट प्रस्तुत किया है. एक तरफ भाजपा इसे लोगों के हित का बजट बता रहीं है. वहीं कांग्रेस इस बजट से नाखुश नजर आ रही है. इस बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'ये बजट आम लोगों के और देश के हित में है'.
रमन सिंह ने आम बजट 2020-21 को बताया हितकारी - कवर्धा
एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह ने बजट 2020-21 की तारीफ की है.
![रमन सिंह ने आम बजट 2020-21 को बताया हितकारी बजट 2020-21पर रमन सिंह का बयान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5924017-1105-5924017-1580561724389.jpg)
दरअसल, अपने एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे रमन सिंह ने बजट को लेकर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गया बजट ग्रामीण विकास और शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाएगा'. साथ ही ये भी कहा कि, 'ये बजट किसानों,मध्यमवर्गीय और नौकरी पेशा करने वालों के हित में है. सभी वर्गों के लिए एक अच्छा बजट है'.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार- प्रसार में अपने गृह जिले कवर्धा के अलग-अलग गांव के दौरे पर थे. रमन सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशीयों के पक्ष में वोट करने की अपील की है.