Raman Singh Campaign For Bhavna Bohra: रमन सिंह ने पांडातराई में सभा कर भावना बोहरा के लिए मांगा वोट, भूपेश बघेल के लिए कही बड़ी बात - Bhavna Bohra in pandariya
Raman Singh Campaign For Bhavna Bohra रमन सिंह ने पंडरिया में भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के लिए चुनाव प्रचार किया और भूपेश सरकार पर कई आरोप लगाए.
कवर्धा:पंडरिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के विजय संकल्प महारैली कार्यक्रम का आयोजन पंडरिया विधानसभा के नगर पंचायत पांडातराई में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक साहू समेत समस्त मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 15 साल के अपने कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि कबीरधाम जिले के किसानों के लिए मेरे कार्यकाल में सबसे बड़ा कारम सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना बना जिससे किसान आर्थिक रूप से उन्नत हुए. रमन सिंह ने कहा कि पंडरिया की जब भी बात होती है मुझे यहां का गुड़ याद आता है. यहां का गुड़ का काम पिछले 40 साल से होता आया है इसलिए मैंने अपने कार्यकाल में यहां शक्कर का कारखाना बनवाया.
भूपेश बघेल पर रमन सिंह का आरोप: रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल ने पांच साल में छत्तीसगढ़ में कुछ नहीं किया. सिर्फ और सिर्फ घोटाला किया. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि बैगा लोगों में भूपेश सरकार को लेकर भारी आक्रोश है. वनांचल में ना सड़क ना बिजली ना पानी कुछ भी नहीं है. रमन सिंह ने भूपेश सरकार को घोटालेबाज सरकार बताते हुए आने वाले 7 नवम्बर को भावना बोहरा को वोट करने के साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.
इस बार कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है. भाजपा की सरकार बना के रहेंगे. अब भूपेश बघेल 40 दिन के मुख्यमंत्री रह गया है. फिर पाटन में जाकर वापस बस जाएंगे.- रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
भावना बोहरा के लिए विजय संकल्प महारैली: पांडातराई में आयोजित विजय संकल्प महारैली में भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा ने कहा की छत्तीसगढ़ में पांच साल में कांग्रेस सरकार में सिर्फ घोटाले ही हुए हैं. भावना ने कहा कि यहां की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से भी भी जनता को महरूम रखा. भावना बोहरा ने कहा कि पिछले दस सालों से उन्होंने क्षेत्र में जन सेवा की. जनता के लिए, मरीजों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस, छात्रों के लिए निशुल्क बस सेवा दिया गया है. पंडरिया भाजपा प्रत्याशी ने बिना नाम लिए कांग्रेस प्रत्याशी को ठेकेदार बताते हुए निशाना साधा.