कवर्धा:छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव होना है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने कवर्धा के पंडरिया पहुंचे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. साथ ही रमन सिंह ने सुशीला और रामकुमार भट्ट के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की. कार्यक्रम के दौरान पूर्व कार्यकर्ताओं को रिझाने के लिए मंच के नीचे छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था.
रमन ने कांग्रेस पर बोला हमला वहीं पूर्व विधयाक मोतीराम चन्द्रवंशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'भूपेश सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है. भूपेश सरकार ने अपने 36 वादों को अभी तक पूरा नहीं किया'. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 'गंगा जल हाथ में लेकर वादा पूरा करने का वायदा किया था, लेकिन पूरा सभी वादे अधूरे रह गए'.
रमन सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला
इस दौरान रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र देते हुए कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई की. रमन सिंह कार्यक्रम में अपने सरकार के किए उप्लबधियों को जमकर गिनाया. साथ ही कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जिला जनपद और ग्राम में भाजपा की सरकार बैठेगी. इसके लिए रमन ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को जमकर मेहनत करने की बात कही.
कार्यक्रम में 52 गांव के पहुंचे थे लोग
बता दें कि कार्यक्रम में तकरीबन 52 गांव के लोगों पहुंचे थे, जहां पूर्व सीएम रमन सिंह ने क्षेत्र क्रमांक 3 से सुशीला भट्ट और क्षेत्र क्रमांक 4 से रामकुमार भट्ट को वोट करने की अपील की. इस दौरान पूर्व पंडरिया विधयाक मोतीराम चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष अनिल सिंह समेत कई जनप्रतिनिधी मौजूद रहे.