छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रमन ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- कहां गए वो वादे, शराबबंदी पर चुप्पी क्यों

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पंडरिया विकासखण्ड के मोहगांव में भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया.

रमन सिंह

By

Published : Apr 6, 2019, 12:45 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 12:51 PM IST

वीडियो

कवर्धा: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदिक आ रही है वैस-वैसे ही नेताओं का जमघट गांव-शहर के गली मोहल्लों में लगने लगा है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पंडरिया विकासखण्ड के मोहगांव में भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

गृह जिले कवर्धा पहुंचे रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री गृह जिला कवर्धा के मोहगांव पहुंचे. रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 साल की भाजपा की सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं, जिसके कारण आज यहां के किसान सशक्त हैं. उन्होंने कहा कि हम विधानसभा चुनाव जरूर हारे हैं लेकिन अभी हिम्मत नहीं हारे हैं.

भाजपा के कार्यकर्ताओं के सामने काई टिक नहीं पाएगा : रमन
रमन ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के सामने कोई टिक नहीं पाएगा. अभी नई सरकार को 100 दिन हुए हैं. भूपेश सरकार के पास कोई भी विकास की बात करने जाता है तो सिर्फ नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी की ही बात करते हैं.

सरकार के पास पैसा नहीं है : रमन
कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र के मुताबिक कांग्रेस से लोगों को उम्मीद थी कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले छत्तीसगढ़ में शराबबंदी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस सरकार के राज में फिर से छत्तीसगढ़ में कोचियाराज आने वाला है. गांव-गांव शराब बिकने वाली है. छत्तीसगढ़ सरकार के पास पैसा नहीं है और वो कर्ज में डूबी हुई है.

किया जीत का दावा
रमन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार दिवालिया होने के कगार पर है. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट के साथ ही अन्य सभी 11 सीटों पर भी भाजपा पार्टी 2019 में नया इतिहास रचेगी. इस दौरान रमन सिंह ने राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Last Updated : Apr 6, 2019, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details