छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव के सांसद को मिला धमकी भरा पर्चा, एसपी ने किया इंकार - सांसद संतोष पांडेय

राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों से एक धमकी भरा पर्चा मिलने की खबर है, जिससे जिले के SP लालउमेंद सिंह ने इंकार किया है.

सांसद संतोष पांडेय

By

Published : Sep 5, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 7:00 PM IST

कवर्धा :राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों से एक धमकी भरा पर्चा मिलने की खबर है, जिसमें सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई है. सांसद ने मीडिया से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की है.

सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों से एक धमकी भरा पर्चा मिलने की खबर है.

सांसद के मुताबिक पूरा मामला जिले के बोडला विकासखंड का है. दरअसल बोडला में रहने वाले RSS के प्रचारक के घर में एक पर्चा मिला है. इसमें लाल अक्षर में लिखा गया है कि, 'जंगल में विकास की बातें न करें, न ही जंगलों में घुसने की बात करें, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा.' साथ ही राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय का भी जिक्र कर उन्हें अपशब्द का उपयोग करते हुऐ जान से मारने की बातें कही गई हैं.

संतोष पांडेय ने कहा कि, 'पर्चा मिलते ही हमारे संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. साथ ही जिले के एसपी को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है और सुरक्षा की मांग भी की गई है.'

पढ़ें-रायपुर: देश का पहला प्रोजेक्ट, रेलवे स्टेशन से जुड़ेगा एम्स

SP ने धमकी से किया इंकार
इस संबंध में जिले के SP लालउमेंद सिंह का कहना है कि, 'कुछ दिन पहले नक्सली पर्चा बरामद किया गया है, जिसमें बोडला के रहने वाले RSS के प्रचारक को धमकी तो दी गई है, लेकिन सांसद संतोष पांडेय को धमकी देते हुए कोई जिक्र नहीं है और न ही हमें ऐसी कोई सूचना मिली है.'

SP ने कहा कि, 'जहां तक सुरक्षा की बात है. प्रशासन उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराती है और अगर सुरक्षा बढ़ाने की बात है, तो आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी.'

Last Updated : Sep 5, 2019, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details