कवर्धा :राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों से एक धमकी भरा पर्चा मिलने की खबर है, जिसमें सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई है. सांसद ने मीडिया से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की है.
सांसद के मुताबिक पूरा मामला जिले के बोडला विकासखंड का है. दरअसल बोडला में रहने वाले RSS के प्रचारक के घर में एक पर्चा मिला है. इसमें लाल अक्षर में लिखा गया है कि, 'जंगल में विकास की बातें न करें, न ही जंगलों में घुसने की बात करें, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा.' साथ ही राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय का भी जिक्र कर उन्हें अपशब्द का उपयोग करते हुऐ जान से मारने की बातें कही गई हैं.
संतोष पांडेय ने कहा कि, 'पर्चा मिलते ही हमारे संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. साथ ही जिले के एसपी को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है और सुरक्षा की मांग भी की गई है.'