छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों के हंगामे के बाद संभाग आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण - kawardha news update

क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन की अवधि पूरी करने के बाद घर जाने की जिद को लेकर मजदूरों ने हंगामा कर दिया. सूचना मिलने पर रायपुर-दुर्ग संभाग आयुक्त जीआर चुरेंद्र ने सेंटर पहुंचकर श्रमिकों को समझाइश दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उन्हें घर पहुंचाया जाएगा.

Divisional commissioner inspected the center
संभाग आयुक्त ने किया सेंटर का निरीक्षण

By

Published : Jun 6, 2020, 12:23 PM IST

कवर्धा: क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन की अवधि पूरी कर चुके श्रमिकों की छुट्टी के लिए किए गए हंगामे की गूंज राजधानी तक पहुंच गई है. रायपुर-दुर्ग संभाग के आयुक्त जीआर चुरेंद्र ने शुक्रवार की रात कवर्धा पहुंच कर क्वॉरेंटाइन में रह रहे श्रमिकों से बातचीत की. उन्होंने श्रमिकों को समझाइश दी कि, टेस्ट रिपोर्ट आते ही उन्हें सकुशल घर पहुंचाया जाएगा.

श्रमिकों को समझाइश देते संभाग आयुक्त

जिले के 802 क्वॉरेंटाइन सेंटर में 11 हजार 500 से अधिक प्रवासी श्रमिक मौजूद हैं. जिसमें से अधिकांश श्रमिकों ने 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन पूरा कर लिया है. लेकिन जांच रिपोर्ट मिलने में देरी होने की वजह से छुट्टी के लिए बेचैन हो रहे हैं.

संभागायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

घर जाने की बेचैनी में कुछ श्रमिक छुट्टी के लिए हंगामा भी कर रहे हैं. इस हंगामे की खबर राजधानी तक पहुंच गई. संभाग के आयुक्त ने शुक्रवार की रात कवर्धा पहुंचकर यहां के क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया.

रिपोर्ट आने के बाद दी जायेगी छुट्टी

निरीक्षण के बाद कलेक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कवर्धा, बोडला, लोहारा और पंडरिया जनपद के सीईओ से इस विषय में चर्चा की. आयुक्त ने अफसरों से कहा कि वे सेंटर में ठहराए गए श्रमिकों को समझाएं और बताएं कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, छुट्टी नहीं दी जाएगी. इसमें उनकी, उनके परिवार और समाज की ही भलाई है.

संभाग आयुक्त ने किया सेंटर का निरीक्षण

श्रमिकों को दिया जाएगा रोजगार

छुट्टी देने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो, संक्रमण लोगों में फैल सकता है. इसलिए रिपोर्ट आने का इंतजार करें. रिपोर्ट आने के बाद सभी को सकुशल घर तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही घर लौटे श्रमिकों को गांव में ही तत्काल रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details